25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार बनी तो लागू करेंगे डोमिसाइल : तेजस्वी

गुरुवार को आयोजित ‘छात्र-युवा संसद’ में राजद नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि उनकी सरकार बनेगी तो बिहार में डोमिसाइल लागू किया जायेगा.

संवाददाता,पटना गुरुवार को आयोजित ‘छात्र-युवा संसद’ में राजद नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि उनकी सरकार बनेगी तो बिहार में डोमिसाइल लागू किया जायेगा. युवा आयोग गठित करेंगे. नौकरी के फॉर्म भरने का शुल्क माफ करेंगे. प्रतियोगी परीक्षा देने घर से केंद्र आने और जाने का खर्च उनकी सरकार उठायेगी. कहा कि नफरती एनडीए को विकास और मोहब्बत के पैगाम के जरिये हरायेंगे. गुरुवार को बापू सभागार में तेजस्वी यादव ने कहा कि परीक्षा और उसके परिणाम समय पर देंगे. आठवीं तक के बच्चे को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सिखायेंगे. युवाओं के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम चलायेंगे. स्कूल और कॉलेजों में 275 दिन कक्षाएं लगेंगी. 80 % उपस्थिति अनिवार्य करेंगे. पांच वीं तक के बच्चे को गणित,विज्ञान और अंग्रेजी की मजबूत पढ़ाई की जायेगी. फिर भी बच्चे कमजोर रहे तो बच्चों को पढ़ाने शिक्षकों को उनके घर भेजा जायेगा. तेजस्वी ने युवाओं के बीच पेन बांटे: तेजस्वी ने युवाओं के बीच पेन बांटे. इसकी वजह बताते हुए कहा कि इससे बिहार की तकदीर बदलें. युवाओं से अनुरोध किया कि आप मुझे पांच साल सरकार बनाने का मौका दीजिये. हम नया विकसित बिहार बना देंगे. जो काम इस सरकार ने 20 साल में नहीं किया,मैं बीस माह में करके दिखाऊंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel