23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी महुआ से लड़ेंगे, तो मैं राघोपुर से लड़ूंगा चुनाव

विधायक तेज प्रताप यादव राजद के खिलाफ खुलकर आ गये हैं. राजद नेता और छोटे भाई तेजस्वी यादव के महुआ और राघाेपुर दोनों सीटों से चुनाव लड़ने की अटकलों पर पूछे सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी महुआ से लड़ेंगे, तो मैं राघोपुर से चुनाव लड़ूंगा.

संवाददाता,पटना विधायक तेज प्रताप यादव राजद के खिलाफ खुलकर आ गये हैं. राजद नेता और छोटे भाई तेजस्वी यादव के महुआ और राघाेपुर दोनों सीटों से चुनाव लड़ने की अटकलों पर पूछे सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी महुआ से लड़ेंगे, तो मैं राघोपुर से चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने यह बात रविवार को एक समाचार एजेंसी को दिये साक्षात्कार में कही है. उन्होंने कहा कि राजनीति और पारिवारिक संबंध अलग हैं. तेज प्रताप ने कहा कि महुआ की जनता उन्हें अपना बउआ मानती है. कहा कि इस बार वे महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवायेंगे. उसे जिला बनवायेंगे. कहा कि वहां मैंने अपनी माता राबड़ी देवी के फंड से एंबुलेंस भी शुरू करायी थी. मैंने महुआ में अपने कार्यकाल के दौरान मेडिकल कॉलेज दिलवाया था. सड़कें बनवायी थीं. उन्होंने दावा किया कि महुआ में हुए विकास कार्य उनके प्रयास के प्रतिफल हैं. अगर राजद वहां से प्रत्याशी देता है, तो जनता उसे अस्वीकार कर देगी. उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप पहले ही महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. 2015 में वे पहली बार महुआ से ही विधायक बने थे. पिछला चुनाव हसनपुर से जीते. तेजस्वी दोनों चुनाव में राघोपुर से विजयी रहे हैं. साक्षात्कार में उन्होंने राजद के अंदरूनी मसलों पर खुल कर चर्चा की. राजद के जयचंदों का जिक्र किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel