21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची की नहीं मिली स्वीकृति, तो करेंगे आंदोलन

patna news: पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की लगभग दो वर्षों से लंबित चुनाव कराने को लेकर संगतों की बैठक सरदार जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में हुई.

पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की लगभग दो वर्षों से लंबित चुनाव कराने को लेकर संगतों की बैठक सरदार जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लिये प्रबंधक कमेटी के सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, जिला जज सह कस्टोडियन की ओर से नयी कमेटी को मनोनीत सदस्य रंजीत सिंह कालरा, दमनजीत सिंह रानू,हीरा सिंह बग्गा, कंबलजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक में लिये गये फैसले की जानकारी देते हुए जगजीवन सिंह और दमजीत सिंह रानू ने बताया कि दो जुलाई को प्रबंधक कमेटी की प्रस्तावित बैठक में पांचों हलका के मतदाता सूची को कमेटी स्वीकृति प्रदान कर निर्वाचन प्राधिकार को नहीं सौंपेगी, तब इसके बाद संगत संघर्ष करेगी. संघर्ष के प्रथम चरण में गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर संगत धरना देगी. इसके बाद प्रबंधक कमेटी के प्रधान के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन व पुतला दहन होगा. इन दोनों आंदोलन के बाद संगत की ओर से आगे की रणनीति तय होगी.

बैठक में संगतों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधक कमेटी कार्यकाल पूरा होने के बाद भी गुरुघर के गुलक की मोह में चुनाव को टाल रही है. बताते चले कि कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही से रायशुमारी के बाद तख्त साहिब की संविधान की धारा 21 के तहत प्रबंधक कमेटी की बैठक दो जुलाई को महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बुलायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel