26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इफ्तार पॉलिटिक्स : लालू के घर कांग्रेसी के नहीं आने पर जदयू का तंज, नीरज बोले- अब साथी भी काट गए कन्नी

Iftar Politics: इफ्तार पार्टी में न तो कांग्रेस के किसी बड़े नेता की उपस्थिति रही और न ही वीआईपी के मुकेश सहनी ही नजर आये.

Iftar Politics: पटना. बिहार के चुनावी मौसम में इफ्तार पॉलिटिक्स भी चल रही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से दी गयी इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के सहयोगी नदारद रहे. इफ्तार पार्टी में न तो कांग्रेस के किसी बड़े नेता की उपस्थिति रही और न ही वीआईपी के मुकेश सहनी ही नजर आये. अब राजद इस पर जदयू ने तंज कसा है. जदयू एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने शायराना अंदाज में कहा कि इफ्तार की शान गई, जब साथी कन्नी काट गए. कांग्रेस भी अब दूर खड़ी, रिश्ते सारे टूट गए. लालू यादव ने इफ्तार की दावत तो दी, मगर कांग्रेस ने तो आकर भी न देखा. ना सहयोगी, ना परिवार, कोई आपके “कर्मों” का भागीदार बनने को तैयार नहीं. किया पाप जब सिर चढ़ बोला, साथी सारे छोड़ गए. बेटा भी अब दूर खड़ा है, पोस्टर से भी नाम गए.

लालू के इफ्तार में पहुंचे थे राज्यपाल

सोमवार को लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. लालू के दावत-ए-इफ्तार में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां के साथ ही बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए. इसका आयोजन विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी के 12 स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर किया गया. इस मौके पर मेजबान की भूमिका में लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और अब्दुलबारी सिद्दीकी थे, लेकिन महागठबंधन के सहयोगी कांग्रेस के नेता और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के नहीं पहुंचने.

Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel