पटना.
इग्नू ने जुलाई 2025 सत्र के लिए एडमिशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. अब छात्र ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन मोड के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी. इग्नू की ओर से डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा जैसे कई कोर्स में एडमिशन लिया जाता है. 15 अगस्त तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग मोड से एडमिशन ले सकते हैं. इग्नू जुलाई 2025 सत्र में छात्रों को 300 से अधिक कोर्स में एडमिशन लेने का मौका दे रही है. इनमें 48 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम, और 75 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम शामिल हैं. आवेदन वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है