22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इग्नू सत्रांत परीक्षा आज से

इग्नू के विद्यार्थियों की सत्रांत परीक्षा 12 जून से शुरू हो रही है. परीक्षा 19 जुलाई तक चलेगी.

संवाददाता, पटना इग्नू के विद्यार्थियों की सत्रांत परीक्षा 12 जून से शुरू हो रही है. परीक्षा 19 जुलाई तक चलेगी. विश्वविद्यालय ने कुल 70 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के लिए 860 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाये हैं. इनमें अनेक परीक्षा केंद्र विदेशों में व विभिन्न जेलों में बनाये गये हैं. पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, उनमें तीन परीक्षा केंद्र पटना शहर व आठ परीक्षा केंद्र केंद्रीय व जिला कारागारों में बनाये गये हैं. पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन कुल 46186 से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे. जिन परीक्षार्थियों के पास इग्नू पहचान पत्र नहीं है, वे आधार या सरकार द्वारा जारी अन्य पहचान पत्र के साथ परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. सत्रांत परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी योग्य परीक्षार्थियों को हॉल टिकट, परीक्षा सूचना पर्ची जारी कर दी गयी है. हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट https://ignou.samarth.edu.in/index.php/site/index पर उपलब्ध है. परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा केंद्रों को यह निर्देश भी दिया गया है कि अगर किन्हीं परीक्षार्थी के पास हॉल टिकट नहीं है और उनका नाम केंद्र के परीक्षार्थियों की सूची में मौजूद है, तो उन्हें वे शामिल करें. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल में विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहचानपत्र अवश्य लेकर प्रवेश करें. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel