अवैध अंग निष्कासन मामला संवाददाता, पटना प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अवैध अंग निष्कासन और वित्तीय धोखाधड़ी मामले में पवन कुमार और रवींद्र कुमार उर्फ आरके सिंह के खिलाफ पटना की पीएमएलए विशेष अदालत में अभियोजन शिकायत दर्ज की है.कोर्ट ने इस शिकायत पर संज्ञान ले लिया है, जिससे अब आरोपियों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए ) के तहत विधिवत मुकदमा चल सकेगा.इडी ने यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी में दर्ज एक एफआइआर के आधार पर की गयी है, जिसमें भारतीय दंड संहिता (आइपीसी ) और मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम, 1994 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज था. इडी की जांच में सामने आया कि पीड़िता सुनीता देवी अपनी मां तेतरी देवी के साथ गर्भाशय की समस्या के इलाज के लिए मुजफ्फरपुर स्थित शुभकांत क्लिनिक गयी थीं.क्लिनिक के संचालक पवन कुमार और कथित झोलाछाप डॉक्टर रवींद्र कुमार उर्फ आरके सिंह ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी और 20 हजार रुपये की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है