Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ गया है. राज्य के 18 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, जबकि 20 जिलों में अगले 48 घंटे तक हल्की बारिश और 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है.

कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश ने मचाई तबाही
रविवार को आंधी-तूफान और बारिश के चलते कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गोपालगंज, मुंगेर और रोहतास में आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, नालंदा में सबसे अधिक 44.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. बगहा, लखीसराय, आरा और भागलपुर समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश और तेज हवा ने तबाही मचाई.
किसानों की मुश्किलें बढ़ीं
तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. लखीसराय में प्याज के खेत पानी में डूब गए, जबकि मक्का की फसलें तेज हवा से जमीन पर गिर गईं. इससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग की सतर्क रहने की अपील
बेगूसराय में आंधी-तूफान के कारण 132KV मंझौल-बखरी लाइन का टावर टूट गया, जिससे 200 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. मौसम वैज्ञानिकों ने 18 अप्रैल के बाद स्थिति सामान्य होने की संभावना जताई है. इस बीच, राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम संबंधी निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
Also Read: बिहार में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, 17 साल बाद बड़ा घोटाला हुआ उजागर