Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए सोमवार सुबह तक राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी, मध्य-उत्तरी और उत्तर-पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में तेज हवाएं और वज्रपात की संभावना है. इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई में मेघ गर्जन के साथ बारिश और आंधी का अलर्ट है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं इसके बाद 2 मार्च तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.
पटना में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में पटना का मौसम आमतौर पर साफ रहेगा. सुबह में हल्का कोहरा रह सकता है. वहीं 27 फरवरी को शहर के आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान पटना का अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में कन्हैया कुमार की एंट्री, पप्पू यादव के बयान से बढ़ सकती है RJD की टेंशन
लोगों से सावधान रहने की अपील
आईएमडी ने लोगों से मौसम में आए इस बदलाव को लेकर सावधान और सतर्क रहने की अपील की है. खास तौर पर किसानों को सतर्क रहने और खुले में न निकलने की सलाह दी गई है. शनिवार को भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई थी.
इसे भी पढ़ें: बिहार को 11 साल में क्या मिला? पीएम मोदी के दौरे से पहले RJD ने मांगा जवाब