Bihar Weather: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. जहां एक ओर तेज बारिश और हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर आकाशीय बिजली का कहर जानलेवा साबित हो रहा है. बीते 48 घंटों में राज्य भर में बिजली गिरने की घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
सबसे दर्दनाक हादसा पटना के बख्तियारपुर दियारा में हुआ, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान रामानंद राय (60), उनके बेटे सुबोध कुमार (35) और पोते रितेश कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि बारिश के दौरान सभी लोग खेत में काम कर रहे थे और अचानक तेज बारिश से बचने के लिए ट्रैक्टर के नीचे छिप गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
पूर्णिया में खेत में काम करते दो महिलाओं की जान गई
रविवार को पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ. जहां खेत में मकई सूखा रही शकीला खातून (40) पर बिजली गिर गई. उनका पति मोहम्मद अंसर उनके साथ था और उसकी आंखों के सामने यह दर्दनाक हादसा हुआ. इसी तरह एक अन्य महिला की भी अलग इलाके में बिजली गिरने से मौत हुई.
समस्तीपुर में बुजुर्ग की जान गई
रविवार की शाम समस्तीपुर जिले में भी एक वृद्ध किसान उदगार चौरसिया (60) की खेत में वज्रपात से जान चली गई. वे शाम को खेत का जायजा लेने गए थे, तभी बारिश शुरू हो गई और बिजली गिरने से उनकी मौके पर मौत हो गई.
21 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार और बुधवार को बिहार के 21 जिलों में तेज हवाएं, मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है. खासकर पटना, समस्तीपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा और लखीसराय में अगले 3 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिजली गिरने के दौरान खुले में न रहें, पेड़ के नीचे या खेत में शरण न लें और सुरक्षित स्थान पर शरण लें. थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है.
Also Read: बिहार को जल्द मिलेगी तीसरी अमृत भारत ट्रेन, इस जिले से पंजाब का सफर होगा आसान