24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनार्दन घाट पर वाल्टर व रोज मेरी की अस्थियों का विसर्जन

दीघा के नजदीक जनार्दन घाट पर गुरुवार को अमेरिकी इतिहासकार वाल्टर हाउजर व उनकी पत्नी रोज मेरी हाउजर की अस्थियों का विसर्जन किया गया

संवाददाता, पटना दीघा के नजदीक जनार्दन घाट पर गुरुवार को अमेरिकी इतिहासकार वाल्टर हाउजर व उनकी पत्नी रोज मेरी हाउजर की अस्थियों का विसर्जन किया गया. इन अस्थियों को उनके परिवार के सदस्य और शिष्य अमेरिका से लेकर आये थे. यह कार्यक्रम पर्यटन विभाग के विशेष स्टीमर पर आयोजित हुआ, जहां अस्थियों को गंगा नदी की मध्यधारा में ले जाकर विधिवत विसर्जित किया गया.गौरतलब है कि वाल्टर हाउजर ने जीवनभर भारतीय किसान आंदोलनों, विशेषकर स्वामी सहजानंद सरस्वती के कार्यों पर शोध किया. उनकी अंतिम इच्छा थी कि उन्हें दफनाया नहीं जाये, बल्कि उनका और उनकी पत्नी का अस्थि विसर्जन भारत की पवित्र गंगा नदी में हो. इस अवसर पर उनकी बेटी शीला हाउजर व बेटे माइकल हाउजर अपनी पत्नी के साथ अमेरिका से आये थे. उनके साथ प्रो विलियम आर पिंच और वेंडी सिंगर जैसे वरिष्ठ अमेरिकी विद्वान भी मौजूद थे. प्रो पिंच ने वाल्टर हाउजर के कार्यों पर शोध किया है, जबकि वेंडी सिंगर ने बढ़ैया टाल क्षेत्र के मजदूरों पर शोध कार्य किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel