प्रतिनिधि, बख्तियारपुर
सालिमपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के समीप फोरलेन पर बाइक व पिकअप के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार मां की मौत हो गयी, जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इनकी पहचान नालंदा जिले के नूरसराय निवासी प्रेमशीला देवी (40), पति रंजीत पासवान और मोहित कुमार के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार, मां – बेटा अपने रिश्तेदार के घर बख्तियारपुर प्रखंड के किसी गांव में जा रहे थे. अलीपुर गांव के पास फोरलेन पर अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक से गिर गये. इसके बाद फोरलेन पर गश्त कर रही सालिमपुर पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए बख्तियारपुर सीएसी में भर्ती कराया. लेकिन दोनों की गंभीर हाल को देख डॉक्टर ने दोनों को एनएमसीएच रेफर कर दिया. जहां पहुंचते-पहुंचते प्रेमशीला देवी की मौत हो गयी. वहीं बेटा मोहित कुमार का इलाज एनएमसीएच में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है