प्रतिनिधि, बिहटा
28 जून की रात में रामनगर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास मामूली साइड विवाद में पिकअप वैन चालक की मारपीट में जान चली गयी . घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और मारपीट में प्रयुक्त एक कार और बाइक भी बरामद कर ली है.
मृतक की पहचान भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के नवादा बैन निवासी 41 वर्षीय अमलेश सिंह के रूप में हुई है. अमलेश एक लॉजिस्टिक कंपनी में पिकअप वैन चलाता था. बताया जाता है कि वह आरा से सामान पहुंचाकर पटना लौट रहा था. इसी दौरान रामनगर पेट्रोल पंप के पास साइड देने को लेकर कहासुनी हो गयी. पुलिस के अनुसार बाइक सवार युवकों ने वैन को रुकवाकर अमलेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. घायल अवस्था में चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया, लेकिन बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि घटना की जांच में सीसीटीवी फुटेज से पांच आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गये आरोपितों में राजू रंजन कुमार, जीतेन्द्र कुमार, पवन कुमार, अजीत कुमार और सचिन कुमार शामिल हैं.
घटना में प्रयुक्त एक कार और बाइक भी जब्त कर ली गई है. फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है