संवाददाता, पटना : हाल के दिनों में सोने की कीमत में आयी गिरावट ने खरीदारी में तेजी आयी है. अप्रैल, 2025 में सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर तक पहुंच गयी थीं, लेकिन अब यह कीमत लगभग 87800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गयी हैं, जिससे बाजार में खरीदारी का माहौल बन गया है. पटना ज्वेलरी मार्केट में पिछले एक सप्ताह में सोने के भाव में 1600 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आयी है. चांदी के भाव में भी दो हजार रुपये प्रति किलो की कमी आ चुकी है. 28 अप्रैल को सोने का भाव 89400 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो चार मई को घट कर 87800 रुपये हो गया. इसी तरह चांदी 28 अप्रैल को 98000 रुपये प्रति किलो थी. चार मई को इसकी कीमत 96 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गयी. ज्वेलर्स की मानें, तो पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह ग्राहकों की संख्या में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है. अक्षय तृतीया के दौरान जब सोने की कीमतें उच्चतम स्तर पर थीं, तब भी ग्राहकों ने पुराने आभूषणों को बदलकर नये खरीदे, जिससे बिक्री में स्थिरता बनी रही. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सोने की कीमत में गिरावट के पीछे वैश्विक कारण हैं. बाजार विशेषज्ञ राजीव लोचन पंकज का मानना है कि सोने की कीमत में गिरावट निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है. हालांकि, बाजार में अस्थिरता बनी हुई है.
सोने के दाम प्रति 10 ग्राम
04 मई-87800 रुपये03 मई-87800 रुपये01 मई-88000 रुपये30 अप्रैल-90300 रुपये29 अप्रैल-90300 रुपये28 अप्रैल-89400 रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है