प्रतिनिधि, बाढ़ बाढ़ के गोबार धर्मपुर गांव में मंदबुद्धि व्यक्ति को समोसा खिलाने के दौरान चिढ़ाने का विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. इसके बाद बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य श्याम नंदन महतो के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान श्याम नंदन के पुत्र रंजन कुमार को भागने के दौरान खदेड़ कर अपराधियों ने गोली मार दी.
बताया जाता है कि अपराधी नशे में थे. गोली रंजन के पेट में आर-पार हो गयई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. रविवार की रात को रंजन गांव के नीरज कुमार की दुकान के पास समोसा लेकर एक मंदबुद्धि व्यक्ति को खिला रहा था. इसी दौरान गांव के रोशन केवट, मुकेश आदि ने उसे चिढ़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद विवाद बढ़ गया. हालांकि आसपास के लोगों ने मामले को शांत कर दिया. इसके बाद रौशन केवट अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर पंचायत समिति सदस्य श्याम नंदन महतो के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान घर से भाग रहे श्याम नंदन के पुत्र रंजन को हमलावरों ने पेट में गोली मार दी. पुलिस ने छापेमारी कर मुकेश उर्फ मंतोष और एक किशोर को गिरफ्तार किया है. मुकेश को जेल भेज दिया गया है. मुकेश कोयंबतूर में मजदूरी करता था पिछले दिनों वह अपने घर लौटा है. थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दो लोगों को पकड़ा गया है. घटना आपसी विवाद में हुई है. जख्मी की हालात खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है