बिहटा. बाजीतपुर गांव में गुरुवार देर रात आपसी रंजिश में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान 22 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो गांव के नरेश कुमार का पुत्र था. शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने कन्हौली-सरमेरा मुख्य मार्ग पर शव रखकर करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. इस दौरान गुस्साये लोगों ने आरोपी के घर पर तोड़फोड़ भी की. मृतक के परिजनों का आरोप है कि देर रात राकेश शादी में सजावट का काम करके घर लौट रहा था तभी गांव के मंदिर के पास पहले से घात लगा बैठे आरोपी कुणाल सिंह सहित अन्य लोगों ने पहले मारपीट की फिर उसे गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल राकेश को परिजन आनन फानन में बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.बिहटा थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को गोली लगने की सूचना मिली थी. प्राथमिक जांच के अनुसार, यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम हो सकता है, लेकिन अब तक इसका पुख्ता कारण सामने नहीं आया है.एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.राकेश की शादी कुछ साल पहले हुई थी और वह एक छोटे बच्चे का पिता था. फिलहाल मुख्य आरोपी कुणाल सिंह सहित अन्य नामजद आरोपी फरार हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है