22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10वीं में 20,278 छात्रों ने एआइ व 12वीं में पेंटिंग में 20,491 को हासिल हुआ 100 में 100 अंक

सीबीएसइ ने 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कई विषयों में स्टूडेंट्स को 100 में 100 अंक हासिल हुआ है.

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ ने 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कई विषयों में स्टूडेंट्स को 100 में 100 अंक हासिल हुआ है. 10वीं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) में 20,278 स्टूडेंट्स को 100 में 100 परफेक्ट अंक प्राप्त हुआ है. पिछले साल एआइ में 6,269 स्टूडेंट्स को 100 में 100 अंक मिला था. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 14,548 तो मैथ्स स्टैंडर्ड में 7,594 स्टूडेंट्स को 100 में 100 अंक मिला है. बेसिक मैथ्स में 99 स्टूडेंट्स को 100 में 100 अंक प्राप्त हुआ है. साइंस में 5219, इंग्लिश कम्युनेटिव में 4598, संस्कृत में 2290 को 100 में 100 अंक मिला है. पिछले साल मैथ्स में 100 में 100 करने वालों की संख्या 6700 थी. 10वीं में इस बार 199944 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत और इससे उपर और 45516 स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत और इससे अधिक स्कोर पाया है. देशभर में 10वीं में कुल 62 विषयों में 79,084 स्टूडेंट्स ने तो 12वीं के कुल 92 विषयों में 54,140 स्टूडेंट्स ने 100 में 100 अंक प्राप्त किया है.

12वीं में पेंटिंग में सबसे अधिक स्टूडेंट्स को 100 में मिले 100 अंक:

वहीं, 12वीं में पेंटिंग में 20,491 स्टूडेंट्स को 100 में 100 अंक मिले हैं. दूसरे नंबर पर हिंदी म्यूजिक वोकल रहा है, जिसमें 4,291 स्टूडेंट्स को 100 में 100 अंक मिला है. साइकोलॉजी में 2933 स्टूडेंट्स तो गणित में 1,123 स्टूडेंट्स को 100 में 100 अंक मिला है. जबकि पिछले साल गणित में 722 स्टूडेंट्स को 100 में 100 अंक मिला था. इस बार स्टूडेंट्स ने काफी विषयों में 100 में 100 अंक प्राप्त किया है. राजनीति शास्त्र में 835, एकाउंटेंसी में 1722, कंप्यूटर साइंस में 1676, फिजिक्स में 274, केमिस्ट्री में 2384, इकोनॉमिक्स में 1244, बायोलॉजी में 738, इंग्लिश कोर में 1873 व एआइ में 1201, हिस्ट्री में 750 स्टूडेंट्स ने 100 में 100 अंक हासिल किया है. अगर कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो एकाउंटेंसी में 1712 और बिजनेस स्टडीज में 1259 स्टूडेंट्स को 100 में 100 अंक मिला है. इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस में 1849, कंप्यूटर साइंस में 1655, इंग्लिश इलेक्टिव में कटऑप 99 तक गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel