फतुहा. फतुहा के डुमरी गांव में रविवार की रात एक बंद घर का ताला और कुंडी काट कर चोरों ने तीन लाख के गहने और पांच हजार नकद की चोरी कर ली. डुमरी गांव निवासी राजकिशोर 27 जून को घर बंद कर अपने पटना स्थिति मकान पर सपरिवार चले गए थे. इसी बीच चोर रविवार की रात दरवाजे का ताला और कुंडी काट कर घर में घुस गए और अलमारी और बक्शे में रखे कीमती कपड़े, सोने का टॉप, झुमका, चांदी का पायल, सिक्का, मछली, कछुआ और बिछिया की चोरी कर ली. चारों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी साथ ले गए. इस घटना की सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है