21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में ससुराल, नेपाल में मायका, बिहार में चला रही थी अपराधियों का गैंग, पुलिस ने दबोचा

Criminals in Bihar: पूर्णिया जिले के मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि प्रयागराज की महिला अपने पति के साथ महलदार टोले में रहकर गैंग का संचालन कर रही थी. मोबाइल छिनतई एवं चोरी के इस गिरोह के सभी सदस्यों का पता चल गया है. पुलिस जल्द सभी को गिरफ्तार कर लेगी.

Criminals in Bihar: पटना. उत्तर प्रदेश (यूपी) में ससुराल और नेपाल में मायका, लेकिन बिहार में चलाती है अपराधियों का गैंग. पूर्णिया पुलिस ने गिरोह की सरगना 23 साल की दीया को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. यूपी की रहनेवाली दीया उर्फ मैडम दीया इन दिनों पूर्णिया में छिनतई गिरोह चला रही थी. चोरी का माल वह नेपाल में खपाती थी. दीया का पति और उसकी एक साथी महिला फरार है. पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी है.

पति के साथ चलाती थी गैंग

दीया का मायका नेपाल में है, जिसका फायदा उठाकर वह चोरी का माल वहां बेचती थी. उसकी शादी यूपी के प्रयागराज जिले में रघुनाथपुर निवासी राज यादव से हुई थी. वह प्रयागराज में रहने के बजाय बिहार में रहकर पूर्णिया में गैंग चला रही थी. दीया ने पुलिस को बताया कि वह पति के साथ साल भर पहले ही पूर्णिया आई थी. महलदार टोले में किराये के मकान में रहकर वह पति के साथ मोबाइल चोरी और छिनतई गिरोह चलाने लगी. जिस महिला के बुलावे पर वह पूर्णिया पहुंची, वह धंधे में उसकी बराबर की पार्टनर है. उसका मायका भी यूपी के प्रयागराज के रघुनाथपुर में ही है और ससुराल पूर्णिया में है.

गिरोह में आधा दर्जन से अधिक सदस्य

गिरोह में महिला, उसका पति तथा लगभग आधा दर्जन लड़के शामिल हैं. लड़के राह चलते लोगों के मोबाइल झपट लेते हैं, जबकि सहयोगी महिला मेले और बाजार में पहुंचनेवाले लोगों की जेब से मोबाइल निकालती है. मधुबनी थाना पुलिस को महलदार टोले में किराये के मकान में चोरी एवं छिनतई के मोबाइल की सूचना मिली थी. रविवार को जब पुलिस वहां पहुंची तो पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए. सभी मोबाइल चोरी थे. पुलिस नेदीया को गिरफ्तार कर लिया. उसकी सहयोगी महिला और पति राज यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel