नौबतपुर. नौबतपुर-बिक्रम सोन नहर सड़क पर सीपीएस स्कूल के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार फुलवारीशरीभ के विश्वकर्मा नया टोला निवासी बढ़ई विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता रविंद्र शर्मा (46वर्ष) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रविन्द्र मसौढ़ी से अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वह अपने घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. उनके दो बेटे हैं. वहीं घटना के बाद ट्रक का चालक भाग गया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मौत की खबर से आहत विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता डॉ हेम नारायण विश्वकर्मा ने रविंद्र शर्मा की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रविंद्र शर्मा जीवन पर्यंत विश्वकर्मा समाज को राजनीतिक की मुख्यधारा में लाने के लिए समाज के बीच कड़ी का कार्य करते रहें. उनकी मौत पर विश्वकर्मा समाज के युवा नेता सुधीर कुमार शर्मा, शिव पूजन ठाकुर, मदन शर्मा, रामभरोस शर्मा, यूपी शर्मा, विभीषण शर्मा, बिनोद शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा,रविभूषण शर्मा प्रमोद शर्मा, मुन्ना शर्मा, प्रो अमिताभ ज्ञान रंजन, रामाकांत शर्मा, डॉ सुरेन्द्र कुमार ने शोक व्यक्त किया है.
वाहन के धक्के से जख्मी ने उपचार में तोड़ा दम
पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र में बीते पांच मई नगर निगम में कार्य करने वाले कर्मी क के धक्के से घायल निगमकर्मी की मौत 45 वर्षीय निगमकर्मी उमाकांत राय वाहन की टक्कर से जख्मी हो गया था. जख्मी को उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के क्रम में शनिवार को उसकी मौत हो गयी. मौत से नाराज परिजन एम्बुलेंस पर शव लेकर चौक थाना पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग की. हालांकि पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. परिजनों का कहना था कि ट्रक की टक्कर से जख्मी हुए थे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया था. लेकिन चालक फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है