24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फैक्ट्री से जहरीले धुआं निकालने के विरोध में लोगों ने निकाला जुलूस

patna news: दानापुर. नगर परिषद क्षेत्र के नासरीगंज में स्टील फैक्ट्री से जहरीला धुआं निकलने के विरोध में रविवार को मोहल्ले के लोगों ने जुलूस निकाल कर विरोध किया.

दानापुर. नगर परिषद क्षेत्र के नासरीगंज में स्टील फैक्ट्री से जहरीला धुआं निकलने के विरोध में रविवार को मोहल्ले के लोगों ने जुलूस निकाल कर विरोध किया. लोगों ने हाथ में तख्तियां व बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए न्यू मिथिला कॉलोनी, नासरीगंज होते हुए नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ तक प्रदर्शन किया. लोगों ने नासरीगंज को ग्रीन जोन और प्रदूषण मुक्त करने की मांग राज्य सरकार से की. धरने का नेतृत्व राजीव रंजन सिंह व अभिषेक कुमार ने किया. प्रदर्शन कर रहे मोहल्ले के लोगों ने बताया कि परिषद क्षेत्र के वार्ड 32,33 व 34 के लोगों का फैक्ट्री के जहरीले धुएं से जीना मुहाल हो गया है. कई विद्यालय में हजारों बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन कई फैक्ट्री से निकाल रहा धुआं वातावरण को प्रदूषित कर रहा है और स्कूली बच्चों समेत स्थानीय लोगों को बीमार कर रहा है. श्री सिंह ने प्रदूषण शर्तों को उल्लंघन करने के कारण इसका पोल्लुशन सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग की. लोगों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन ने नासरीगंज मुहल्ले में कचरा डंपिंग यार्ड कर वातावरण को और प्रदूषित किया जा रहा है. मौके पर पार्षद दुर्गेश कुमार, पूर्व पार्षद दीन नाथ पासवान, राजद नेता राज कुमार, सत्या नंद सिंह, नीरज कुमार, राजेश कुमार चौधरी, मारुति नंदन सोसाइटी, न्यू मिथिला कॉलोनी, अनिल कुमार, मनबोध यादव, शिवम यादव, प्रेमचंद कुमार सिन्हा, अरविन्द कुमार सिंह देवेंद्र भगत, सुबोध सिंह, ललन सिंह, अमन कुमार, किसलय कुमार, बीरेंद्र कुमार, महिला व बच्चे समेत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel