पटना. पटना की टीम ने बीसीए अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में खेले गये सेमीफाइनल में पटना ने मुजफ्फरपुर को रोमांचक मुकाबले में चार रन से पराजित किया. पटना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 137 रन बनाये. उत्कर्ष धीरज कुमार ने 27 और अक्षत मिश्रा ने 28 रन बनाये. मुजफ्फरपुर की ओर से शुभम जितेंद्र मॉल ने तीन विकेट चटकाये. वासुदेव प्रसाद सिंह और गुड्डू दिलीप कुमार को 2-2 विकेट मिले. कप्तान रवि सुखदेव कुमार और राहुल कौशल किशोर को एक-एक विकेट मिला. जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम 42.1 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गयी. भारत बसंत कुमार ने 37 और अंकित कुमार सिंह ने 31 रन बनाये. पटना की ओर से अक्षत मिश्रा ने तीन विकेट झटके. सूरज कुमार कश्यप और कप्तान आकाश राज को दो-दो विकेट मिले. ऋषभ राज, अभिनव सिंह और उत्कर्ष धीरज कुमार को एक-एक सफलता मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है