26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के फाइनल में

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शुक्रवार को पटना ने अररिया को 142 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली.

पटना़ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शुक्रवार को पटना ने अररिया को 142 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गये पहले सेमीफाइनल में पटना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 345 रन बनाये. पटना की ओर से यश प्रताप यादव ने आक्रामक अंदाज में 91 गेंदों पर 15 चौके और 5 छक्कों की मदद से 130 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सौरभ ददन तिवारी ने 49, विकास विनय कृष्णा ने 43, उत्कर्ष धीरज कुमार ने 38 और आयुष ने 32 रन बनाये. अररिया की ओर से अमन संजय राज ने 10 ओवर में 69 रन देकर दो विकेट, शिवम कुमार झा ने सात ओवर में 42 रन देकर दो विकेट, उज्जवल राज ने पांच ओवर में 34 रन देकर दो विकेट, अक्षय कुमार विश्वास ने 10 ओवर में 99 रन देकर दो विकेट झटके. राकेश कुमार सिंह को एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम 39 ओवर में 203 रन बना कर ऑलआउट हो गयी. अमन संजय राज ने 53 रन बनाये. कप्तान आदर्श विवेक सिंह और अक्षय कुमार विश्वास ने 30-30 रन का योगदान दिया. शिवम अमरेंद्र कुमार ने 31 और तन्मय रितेश कश्यप ने नाबाद 19 रन बनाये. पटना की ओर से उत्कर्ष धीरज कुमार ने आठ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाये. शाश्वत जीत राज, सत्यम कुंदन कुमार, अगस्त्या ने दो-दो विकेट लिये. आयुष को एक विकेट मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel