खेल संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फर्स्ट बिहार स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पटना कुमारी अनन्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीत कर टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनी़ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी पद्मश्री शरथ कमल, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सौम्यदीप रॉय और पौलोमी घटक ने विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया. हर आयु वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले को पांच हजार, द्वितीय स्थान पर आने वाले को तीन हजार और तृतीय स्थान पर पाने वाले को एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया है. अंडर-11, 13, 15, 17, 19 बॉयज, गर्ल्स सिंगल और मेंस, वीमेंस सिंगल की इस प्रतियोगिता में बिहार के 17 जिलों से 250 से ज्यादा खिलाड़ियाें ने हिस्सा लिया. अंडर-15 बालक वर्ग में पटना के आयुष मिश्रा पहले, पटना के विराट नारायण दूसरे और सहरसा के हिमांशु कुमार और पटना के ईशान शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. बलिका वर्ग में मुजफ्फरपुर की निलांजना शर्मा को पहला, पटना की कुमारी अनन्या को दूसरा, पटना की तेजस्वी तेजश्री और नव्या लक्ष्मी को तीसरा स्थान हासिल हुआ. अंडर- 17 बालक वर्ग में पटना के कुमार दिव्यदर्श को पहला, पटना के एकलव्य शर्मा को दूसरा, पटना के ही आयुष मिश्रा और ऋशिक स्वराज को तीसरा स्थान मिला. बालिका वर्ग में पटना की कुमारी अनन्या पहले, पटना की नव्या लक्ष्मी को दूसरा, पटना की नूपुर बनर्जी को तीसरा स्थान मिला. अंडर-19 बालिका वर्ग में पटना की कुमारी अनन्या पहले स्थान पर रही. दूसरे स्थान पर पटना की नव्या लक्ष्मी और तीसरे स्थान पर भी पटना माही गुप्ता और नूपुर बनर्जी. अंडर-19 बालक वर्ग में पटना के कुमार हर्षित ने पहला स्थान हासिल किया. मुजफ्फरपुर के कविश साहू दूसरे स्थान पर रहे. पटना के एकलव्य शर्मा व कुमार दिव्यदर्श को तीसरा स्थान हासिल हुआ. महिला एकल वर्ग में पटना की कुमारी अनन्या विजेता बनी. मधेपुरा की रिंयाशी गुप्ता उपविजेता बनी. पटना की फाल्गुनी मुखर्जी और मुजफ्फरपुर की नीलांजना शर्मा तीसरे स्थान पर रही. पुरुष एकल वर्ग में पटना के कुमार हर्षित ने खिताब जीता. मुजफ्फरपुर के कविश साहू उपविजेता बने. पटना के किशन राज और पीयूष दिलीप गांधी को तीसरा स्थान हासिल हुआ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है