पटना. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पटना की टीम ने अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. रविवार को मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल में पटना ने गया को आठ विकेट से पराजित किया. पटना के कप्तान प्रखर प्रदीप ज्ञान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. गया की टीम 39.4 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गयी. आयुष मदन कुमार ने 38 रन, अभिषेक संजय राज ने 32 रन और पवन रविंद्र भारद्वाज ने 24 रन का योगदान दिया. पटना की ओर से उत्कर्ष धीरज कुमार तीन और शाश्वत जीत राज ने दो विकेट झटके. सत्यम कुंदन कुमार, अगस्त्य अभिषेक आनंद, आयुष और प्रखर प्रदीप ज्ञान को एक-एक विकेट मिला. जवाब में पटना ने 24.2 ओवर में दो विकेट खोकर 158 रन बना कर मैच को जीत लिया. अनमोल नीरज कुमार ने नाबाद 55 रन बनाये. प्रखर प्रदीप ज्ञान ने 39 रन बनाये. अगस्त्य अभिषेक आनंद ने नाबाद 59 रन बनाये. गया की ओर से अभिषेक मंटू प्रसाद और मयंक अजीत पाण्डेय को एक-एक विकेट मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है