पटना. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रविवार को आगाज हुआ. पहले दिन पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर हॉल में वॉलीबॉल के मैच खेले गये़ बालक वर्ग के पहले मैच में जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को 3-2 से हराया. बालिका वर्ग के ग्रुप बी में गुजरात ने केरल को 3-0 से पराजित किया. बालिका वर्ग के ग्रुप ए में पश्चिम बंगाल ने बिहार को 3-0 से मात दी. ग्रुप बी में तमिलनाडु ने झारखंड को 3-0 से हराया.भागलपुर में खेली गयी तीरंदाजी प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के तीरंदाजों ने चार में से तीन स्पर्धाओं में शीर्ष रैंकिंग हासिल की. गत चैंपियन बिहार के शुभम कुमार 16 तीरंदाजों में 14वें स्थान पर रहे. कबड्डी में हरियाणा के लड़कों की टीम ने राजगीर खेल परिसर में कर्नाटक को 57-30 से हराया. गत चैंपियन हरियाणा की लड़कियों ने कड़े मुकाबले में पंजाब को 33-32 से हराया.
आज कहां किस खेल के मैच होंगे
पटना में वॉलीबॉल, जुडो के मैच खेले जायेंगे. बेगूसराय और बरौनी में फुटबाॅल, गया में मलखंब, गतका, खो-खो, तैराकी की स्पर्धाएं होंगी़ भागलपुर में तीरंदाजी, राजगीर में कबड्डी के मुकाबले होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है