28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा से बने खेल मैदान का शुभारंभ

प्रखंड की सदिसोपुर पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत निर्मित बहुउद्देश्यीय खेल मैदान का शुभारंभ किया गया.

बिहटा. प्रखंड की सदिसोपुर पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत निर्मित बहुउद्देश्यीय खेल मैदान का शुभारंभ किया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय सिंह ने बच्चों से खेल की शुरुआत कर इसका उद्घाटन किया. मैदान में बास्केटबाल, बालीबॉल, बैडमिंटन, रनिंग ट्रैक, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित स्टोर रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है. पटना जिले में कुल 123 खेल मैदानों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें से 76 मैदान बनकर तैयार हैं और शेष भी शीघ्र ही पूरे हो जाएंगे. स्थानीय पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि खेल मैदान के बन जाने से ग्रामीणों को सुबह टहलने, बच्चों को खेल की सुविधा और युवाओं को सेना व पुलिस जैसी सेवाओं की तैयारी के लिए उपयुक्त स्थान मिल गया है. मुखिया पति कवि कुशवाहा ने बताया कि पहले बच्चे बिना किसी सुविधा के खुले मैदानों में खेलते थे, अब उन्हें उचित व्यवस्था मिल गयी है. उद्घाटन कार्यक्रम में कनीय अभियंता सत्य प्रकाश चौधरी, कौशल किशोर सिन्हा, जयशंकर कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel