28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरकेडी कॉलेज में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन

रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में मंगलवार को उद्घाटन सह पत्रिका विमोचन समारोह एवं नैक उन्नयनोत्सव का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना

रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में मंगलवार को उद्घाटन सह पत्रिका विमोचन समारोह एवं नैक उन्नयनोत्सव का आयोजन किया गया. इसके साथ नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी, जिम एवं इ-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया. सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में ‘बी’ ग्रेड मिलने पर प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को बधाई दी. कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. मंत्री मंगल पांडेय ने महाविद्यालय में उपलब्ध भौतिक सुविधाओं की सराहना की व भविष्य में महाविद्यालय की उन्नति में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने महाविद्यालय में होनेवाले गतिविधियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि शिक्षा में बदलाव हुआ है. विशिष्ट अतिथि बिहार विधान परिषद के उप नेता डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण से प्रभावित हुए, उन्होंने महाविद्यालय में उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाओं की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हरे कॉलेजों की चहारदीवारी होनी चाहिए. कई कॉलेजों की जमीन पर अतिक्रमण है. आरकेडी को भी अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया जायेगा. बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो कामेश्वर झा ने महाविद्यालय की पत्रिका प्रतिबंब की प्रशंसा की. कुलपति प्रो शरद कुमार यादव लाइब्रेरी की पुस्तकों के स्तर व संख्या से बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने शैक्षणिक वातावरण, शोध कार्य की प्रगति एवं नैक उन्नयन के लिए यथासंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जगन्नाथ प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. मंच संचालन संस्कृत की विभागाध्यक्ष डॉ शैलजा सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन स्मिता वैदेही ने किया.

मौके पर ये लोग थे मौजूद

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ निधि सिन्हा, डॉ सरिता कुमारी, डॉ अमर कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ प्रधान दुर्गा शंकर प्रसाद, डॉ शेखर कुमार जायसवाल, डॉ रवि रंजन कुमार, डॉ सुबोध चौधरी, डॉ अविनाश रंजन, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ शोला चंद्र की भूमिका प्रशंसनीय रही. छात्र-छात्राओं में अपूर्वा, अमन, स्वाति, तनिषा, सुब्रतो, अदिति मणि, राज, पूजा, सुरभि आदि की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel