पटना. राजधानी पटना के अब्दुल वहाब आश्रम में रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल का राष्ट्रीय विशारद प्रशिक्षण शिविर आरंभ हो गया. शिविर का उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया. अपने उद्घाटन भाषण में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की एकता, अखंडता और सामाजिक तथा धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है