दीघा और कंकड़बाग प्लांट की कुल क्षमता 150 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट करने की संवाददाता, पटना जय गंगा मैया के जयघोष के बीच दीघा और कंकड़बाग एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ. जैसे ही पीएम मोदी ने सीवान से ऑनलाइन उद्घाटन किया, दीघा एसटीपी में मौजूद वार्ड पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता जयघोष करने लगे. मौके पर दीघा के भाजपा विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे. पाटलिपुत्र स्टेशन पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद सांसद रविशंकर और मेयर सीता साहू भी दीघा एसटीपी पर पहुंच गये. रविशंकर प्रसाद ने मौके पर कहा कि गंगा जी को स्वच्छ रखने के लिए हर जगह से प्रयास हो रहे हैं और यह भी स्वच्छता का प्रतीक है. संजीव चौरसिया ने कहा कि यह बिहार का सबसे बड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है. हमने 2017 में दीघा की तरफ इसे लाने का प्रयास किया और यह आया भी. इस क्षेत्र के घर के मलमूत्र अब सीधे इसी से कनेक्ट होंगे और उनके लिए सेफ्टी टैंक बनाने की जरूरत नहीं होगी. गंगा में डालने से पहले इन्हें पूरी तरह निष्पादित किया जायेगा. दीघा प्लांट से रविशंकर और मेयर सीता साहू कंकड़बाग एसटीपी प्लांट पर भी गये जहां उपस्थित वार्ड पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. 30 एमएलडी के ट्रीटमेंट से शुरू हुआ दीघा एसटीपी दीघा एसटीपी की पूरी क्षमता 100 एमएलडी सीवरेज के ट्रीटमेंट की है, लेकिन अभी 30 फीसदी इनलेट नेटवर्क और घरों के पाइप से ही जोड़ने के कारण यह पहले दिन 30 फीसदी क्षमता (30 एमएलडी) के साथ ही शुरू हुआ. इसी तरह कंकड़बाग एसटीपी प्लांट की क्षमता 50 एमएलडी है. लेकिन वह भी उद्घा्टन के बाद पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहा है क्योंकि उसके भी पूरे इनलेट नेटवर्क का निर्माण अभी नहीं हुआ है. पटना जिले में फतुहा, मोकामा और बख्तियारपुर एसटीपी का भी पीएम ने उद्धाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है