संवाददाता, पटना
नयी शिक्षा नीति के तहत केंद्र सरकार की स्किल ट्रेनिंग के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसका उद्देश्य विकसित और विकासशील देश का निर्माण करना है. सभी प्री स्कूल के शिक्षकों को यह ट्रेनिंग करने से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी, जिससे फाउंडेशन मजबूत होगा. ये बातें बुधवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर की ओर से आयोजित पोर्टल उद्घाटन के अवसर पर सैयद शमायल अहमद ने कही. उन्होंने भारत सरकार के स्किल मंत्रालय के तहत एनसीवीइटी द्वारा अनुमोदित प्राथमिक शिक्षक स्किलिंग प्रोग्राम में नामांकन के लिए पोर्टल का उद्घाटन किया. सैयद शमायल अहमद ने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जिसके प्राथमिक शिक्षक आज से ही पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन कर खुद को पंजीकृत कर सकेंगे. उन्होंने बताया के यह ऑनलाइन ट्रेनिंग मात्र 30 घंटों की होगी, जिसकी फीस आठ हजार रुपये लगेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है