21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतुहा में 2.40 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद ने किया

patna news: फतुहा. सोमवार की शाम फतुहा नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये की कुल पांच महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन हुआ.

फतुहा. सोमवार की शाम फतुहा नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये की कुल पांच महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन फतुहा नगर परिषद की मुख्य पार्षद रूपा कुमारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव और उप मुख्य पार्षद अंजनी कुमारी और उनके प्रतिनिधि बबन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और शिलापट से पर्दा हटाकर किया, जिससे फतुहा नगर वासियों के हर्ष देखा गया. इन पांच प्रमुख योजनाओं में महारानी चौक के पास एक अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण, 16 हाइ-मास्ट लाइटों की स्थापना, 5 एलइडी टीवी स्क्रीन, 5 ””आइ लव फतुहा”” बोर्ड का इंस्टॉलेशन और रेलवे कॉलोनी के तीन विभिन्न स्थानों पर पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण शामिल है. इन परियोजनाओं को पूर्ण करने में 16 हाइ-मास्ट लाइटों पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये, पांच एलइडी टीवी स्क्रीन पर 60 लाख रुपये, 5 ””आइ लव फतुहा”” बोर्ड पर 5 लाख रुपये, शौचालय निर्माण पर 9 लाख रुपये और तीन पीसीसी सड़क व नाला निर्माण पर 45 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. इन सभी योजनाओं का कुल योग 2 करोड़ 40 लाख रुपये है, जिसका सोमवार की शाम को विधिवत उद्घाटन किया गया. मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य फतुहा को एक विकसित और सुविधा संपन्न नगर परिषद बनाना है. ये परियोजनाएं उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं. हम जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं. उप मुख्य पार्षद अंजनी कुमारी ने कहा कि आज का दिन फतुहा के विकास में एक मील का पत्थर है. इन योजनाओं से नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी और जीवन स्तर में सुधार होगा. हम जनता के सहयोग से फतुहा को नयी ऊंचाइयों पर ले जायेंगे. मौके पर वार्ड पार्षद दीपक कुमार, संजय कुमार उर्फ बिट्टू, संतोष चंद्रवंशी, संतोष कुमार, अजीत कुमार चंद्रवंशी, संजीव कुमार एवं कमलेश पासवान, समाजसेवी सुधीर यादव, अनिल कुमार उर्फ कारु और छोटू कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel