24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता का आगाज

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में शुक्रवार से पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ होस्टल में तीन दिवसीय बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ.

पटना. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में शुक्रवार से पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ होस्टल में तीन दिवसीय बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ. अखिल बिहार शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार और पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सह प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नंदकिशोर, संयुक्त सचिव शशिनंद कुमार और पूर्व संयुक्त सचिव हिमांशु कुमार, प्रतियोगिता की उप मुख्य निर्णायक कोमल सिंह मुस्कान व निर्णायक राज चंद्र समेत कई लोग मौजूद रहे. प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 30 और बालिका वर्ग में 20 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन खेले गये दो चक्रों के बाद बालक वर्ग में दो अंक के साथ कुल छह खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं. बालिका वर्ग में पांच खिलाड़ी दो अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. बालक वर्ग में शीर्ष बोर्ड पर काले मोहरों से खेल रहे बेगूसराय के शीर्ष वरियता प्राप्त और फिडे रेटेड खिलाड़ी विष्णु वैभव को पटना के रेयांश पुंज ने बराबरी पर रोक अंक बांटने पर मजबूर कर दिया. शेष खिलाड़ियों ने अपने-अपने मुकाबले जीत दो अंकों के साथ बढ़त बनाते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया. बालिका वर्ग में पूर्णिया की आकृति नव्या ने पटना की जीवा सिन्हा को, पटना की शानवी सिन्हा ने किशनगंज की अमायरा रहमान को, मुजफ्फरपुर की समृद्धि ने पटना की अविका अभिनव को, मुजफ्फरपुर की दिशा कुमारी ने भागलपुर की त्रयी जैन को और पटना की वंशिका महेश्वरी ने मुजफ्फरपुर की प्रेरणा चौधरी को पराजित कर दो अंकों के साथ अगले चक्र में प्रवेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel