संवाददाता, पटना
गंगा, कोसी, गंडक, सोन सहित आधा दर्जन नदियों के जलस्तर में मंगलवार को बढ़ोतरी का रुख दिखा. इनमें घाघरा और महानंदा शामिल हैं. काेसी नदी में मंगलवार दोपहर दो बजे बीरपुर बराज से एक लााख 76 हजार 660 क्यूसेक डिस्चार्ज रहा. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पटना जिले के गांधीघाट में गंगा नदी का जलस्तर में बुधवार सुबह आठ बजे तक 20 सेंमी की वृद्धि होने की संभावना है. पटना जिले के हाथीदाह में बुधवार सुबह आठ बजे तक 16 सेंमी की वृद्धि होने की संभावना है. गोपालगंज जिले के डुमरियाघाट में गंडक नदी में बुधवार सुबह छह बजे तक 55 सेंमी वृद्धि की संभावना है. खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी में बुधवार सुबह छह बजे तक 10 सेंमी वृद्धि की संभावना है. सुपौल जिले के बसुआ में कोसी नदी में 20 सेंमी वृद्धि की संभावना है. खगड़िया जिले के बलतारा में कोसी नदीमें बुधवार सुबह छह बजे तक 15 सेंमी वृद्धि की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है