नेताओं ने कहा, पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि में वृद्धि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का सम्मान संवाददाता, पटना स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि में प्रतिमाह ढाई गुना बढ़ोतरी करने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है. उनका कहना है कि पात्र पत्रकारों की पेंशन राशि 15 हजार रुपये प्रति माह करना लोकतंत्र का सम्मान है. वहीं, पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां मीडिया के सूत्रों को खुलेआम अपशब्द कहने से नहीं चूकते. वहीं एनडीए सरकार पत्रकारों को सम्मान देने और उनके हितों की रक्षा करने का कार्य कर रही है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों का सम्मान और कल्याण, एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया. यह निर्णय महज एक सरकारी घोषणा नहीं, बल्कि पत्रकारों की गरिमा, सामाजिक सुरक्षा और जीवन स्तर को सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस और संवेदनशील कदम है. श्री नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट विजन है कि पत्रकारों को न केवल काम करने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार मिलना चाहिए. मांझी ने कहा, पत्रकार पेंशन राशि बढ़ना मेरे लिए व्यक्तिगत संतुष्टि: पत्रकार सम्मान राशि बढ़ाये जाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पत्रकारों को बधाई दी है. श्री मांझी ने कहा है कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत संतुष्टि का विषय है कि पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने की पहल की शुरुआत मैंने की थी. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ोतरी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है