26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में I-N-D-I-A की बैठक आज, बिहार चुनाव को लेकर इन मुद्दों पर होगा मंथन…

Bihar Election News: तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक गुरुवार को पटना में होने जा रही है. तेजस्वी यादव के आवास में होने वाली इस बैठक को बिहार चुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है.

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन (I-N-D-I-A) की बैठक आज गुरुवार को पटना में होने वाली है. तेजस्वी यादव के आवास पर यह बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता भी तेजस्वी यादव ही करेंगे. इस बैठक में इंडी गठबंधन के को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य शामिल होंगे. सभी उपसमितियों के सदस्य भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

तेजस्वी करेंगे बैठक की अध्यक्षता

तेजस्वी यादव के पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में होने वाली इस बैठक में I-N-D-I-A की समन्वय समिति और उसकी पांचों उपसमितियों के सभी 68 सदस्य उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में साझा कार्यक्रमों के साथ प्रखंड-पंचायत स्तर तक समन्यवय समितियों को सक्रिय करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सभी जिलों में समन्वय समिति तो बन गयी है लेकिन अभी कुछ प्रखंडों और पंचायतों में इसका गठन नहीं हो सका है.

ALSO READ: Video: पटना के अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान हादसा, बेलगाम कार की टक्कर से तीन पुलिसकर्मी जख्मी

मुकेश सहनी बोले…

VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी ने इस बैठक से पहले कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं. दूसरे किसी दल ने दावा नहीं ठोका है. जब ऐसा होगा तो बात की जाएगी. वहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और VIP पार्टी भी चाहती है कि सबकुछ क्लियर हो जाए. उपमुख्यमंत्री और सीट शेयरिंग पर बात बन जाए तो सीएम चेहरे पर भी बात हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कोऑर्डिनेशन समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव बनाए गए हैं. 12 जून को बैठक होने वाली है. लगातार बैठक की जा रही है. हमारी अपनी तैयारी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel