23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Attack Pak: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, एक-एक लोगों की हो रही थंब प्रिंट जांच

India Attack Pak: भारत के द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से नेपाल बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. नेपाल सीमा से लगने वाले सभी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है. बॉर्डर एरिया से गुजरने वाले लोगों की सघन जांच हो रही है. पढे़ं पूरी खबर…

India Attack Pak: भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बिहार से नेपाल की 729 किमी की सीमा लगती है. यहां से हर आने-जाने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है. अतिरिक्त सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं. SSB जवानों की छुट्टियों रद्द कर दी गई हैं. जिला पुलिस के सहयोग से SSB जवान बगहा के वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण के रक्सौल में निगरानी कर रहे हैं. इसके साथ ही सीतामढ़ी के बैरगनियां और भिट्ठामोड़, मधुबनी के जयनगर, मधवापुर और लौकहा में भी जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है.

15 किमी अंदर तक हो रही सघन जांच

इसके अलावा अररिया और किशनगंज की बॉर्डर पर रात-दिन सुरक्षाकर्मियों की निगरानी है ताकि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अंडरकवर एजेंट की घुसपैठ नेपाल सीमा से भारत में न हो सके. बता दें, सुरक्षा में तैनात जवान बॉर्डर इलाके से 15 किमी तक संदिग्ध शख्स के आधार कार्ड की जांच की जा रही है. लोगों के फिंगर प्रिंट के साथ-साथ आंखों की रेटिना की भी जांच की जा रही है. बीते 19 सालों में भारत-नेपाल बॉर्डर एरिया से 12 आतंकी गिरफ्तार किये गए हैं.

किशनगंज में SSB जवानों की छुट्टियां रद्द

किशनगंज में सुरक्षा को देखते हुए SSB जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके साथ ही बॉर्डर इलाके में अतिरिक्त फॉर्स की तैनाती की गई है. वहीं, बॉर्डर ओपी क्षेत्रों में जिला पुलिस की टीम लगातार जिला पुलिस की टीम गश्ती कर रही है. वहीं, अररिया जिले के जोगबनी में भी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बॉर्डर से आने-जाने वाले लोगों की कड़ी जांच की जा रही है.

ALSO READ: Congress QR Code: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का QR कोड दांव, आम जनता कर सकती है टिकट की दावेदारी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel