भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर सीजफायर को लेकर सहमति बनी लेकिन पाकिस्तान ने थोड़ी देर बाद ही बॉर्डर पर गोलीबारी शुरू कर दी. बिहार के सारण जिले के नारायणपुर निवासी BSF के सब-इंस्पेक्टर इस गोलीबारी में शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया. जहां उन्हें आखिरी विदाई दी गयी.
पटना एयरपोर्ट पहुंचा शहीद इम्तियाज का पार्थिव शरीर
सोमवार को शहीद मो. इम्तियाज का पार्थिव शरीर जम्मू से पटना एयरपोर्ट लाया गया. जवानों के कंधे पर जो ताबूत था उसमें उनका अपना एक साथी गर्व से सोया हुआ था. गर्व इस बात का कि देश के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी. दुश्मन से लड़ते हुए मो. इम्तियाज अपने साथियों को बॉर्डर पर बचाते हुए बलिदान हो गए. और अब अपने गांव लौटे हैं आखिरी विदाई लेने. जहां बचपन से लेकर जवानी तब गुजरी.
#WATCH | Patna, Bihar: Mortal remains of BSF Sub-Inspector Mohammed Imteyaz, who lost his life in the line of duty due to cross-border shelling from Pakistan in Jammu and Kashmir's RS Pura sector on May 10, brought to Patna
— ANI (@ANI) May 12, 2025
Bihar Minister Nitin Nabin, Bihar BJP President Dilip… pic.twitter.com/HmhrLbJ8fF
नेताओं ने एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि
सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा तो बिहार के नेताओं ने भी जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मंत्री नितिन नवीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
#Bihar:#पटना: पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद जवान BSF के SI मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा। हवाई अड्डे पर दी गयी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/5SnUrpxrvc
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) May 12, 2025
गांव पहुंचते ही उमड़ी भीड़
सोमवार को जैसे ही शहीद मो. इम्तियाज का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गड़खा से मानपुर के बीच हर चौक-चौराहे पर लोग वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए खड़े थे. बच्चा से लेकर बुजुर्ग तक इस भीड़ में शामिल थे और शहीद की एक झलक पाने को बेचैन थे.
बिहार के शहीद इम्तियाज का जनाजा उठा है… गर्व है देश को अपने सपूत के बलिदान पर. pic.twitter.com/kLOp8JaU3S
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) May 13, 2025
शहीद के लिए जनसैलाब उमड़ा
शहीद इम्तियाज के पार्थिव शरीर को पटना से गड़खा लाते समय रास्ते में लोगों का जनसैलाब दिखा. सड़क के दोनों किनारे पर खड़े होकर लोग नारे लगाते रहे. बाइक सवार युवाओं ने वीर शहीद इम्तियाज अमर रहे, हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
बिहार के BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर छपरा के नारायणपुर गांव पहुंचा चुका है. जिस गाड़ी में उनकी बॉडी थी उसके आसपास हजारों की संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं.#IndiaPakistanConflict #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/V7rMw43XXz
— Abhinandan Pandey (@Abhinan78323281) May 12, 2025
शहीद के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा. प्रशासन माइकिंग से अपील कर रही थी कि लोग संयम बनाए रखें लेकिन भीड़ ऐसी थी कि हर कोई शहीद को देखने के लिए बेचैन था. गांव से बड़ी संख्या में करीब 10 किलोमीटर मानपुर तक लोग साथ चलते रहे.
#WATCH | Chapra, Saran, Bihar | Last rites of BSF Sub-Inspector Mohammed Imteyaz performed at his native village.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
BSF Sub-Inspector Mohammed Imteyaz lost his life in the line of duty due to cross-border shelling from Pakistan in Jammu and Kashmir's RS Pura sector on May 10. pic.twitter.com/euIgAaHo4p
पिता की शहादत पर इमरान को गर्व, सरकार से की ये मांग…
शहीद इम्तियाज के बेटे इमरान ने अपने पिता की शहादत पर गर्व जताते हुए लोगों को भावुक कर दिया. इमरान ने कहा कि अपने पिता को खोने का गम भी है तो उनपर गर्व भी. पाकिस्तान और आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाने की मांग इमरान से सरकार से की.
VIDEO | Patna, Bihar: Imran Raza, son of martyred #BSF sub-inspector Mohammed Imtiaz, says, "My father was very strong person. I am very proud of my father. I spoke to him at 5:30 am on May 10. He had suffered injuries in his right leg in drone attack. It was the last time I… pic.twitter.com/0JReSSEVxj
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025