जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को भारतीय सेना का एक वाहन हादसे का शिकार बन गया. सड़क से फिसलकर 500 मीटर गहरी खाई में सेना का वाहन गिर गया. हादसे में तीन जवान शहीद हो गए. जिसमें एक बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले सिपाही सुजीत कुमार (40 वर्ष) भी शामिल हैं. शहीद सुजीत कुमार तीन छोटे बच्चों के पिता थे. हादसे की सूचना मिलने पर बरौनी प्रखंड के अमरपुर पंचायत स्थित उनके घर में कोहराम मचा है.
बेगूसराय के जवान सुजीत भी शहीद
शहीद जवान सुजीत कुमार अमरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के रहने वाले झपस राय के पुत्र थे. जवान अपने पीछे माता-पिता समेत पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार, सेना का वाहन जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. काफिले में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. नेशनल हाइवे 44 पर रविवार को ये घटना घटी.
बार-बार बेहोश हो रहीं मां
शहीद जवान सुजीत कुमार चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे. इस घटना के बाद उनकी मां घर में बदहवास पड़ी हुई है. बार-बार बेहोश हो रही जवान की मां होश आते ही केवल इतना बोलती रहीं- ‘इसी उम्र में भगवान ने उठा लिया…’ और फफक-फकक कर रोने लग जाती. पत्नी समेत घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तीन जवानों का बलिदान
रविवार को हुई इस घटना से हर कोई मर्माहत है. हादसे में सेना का वाहन लोहे के ढेर की तरह बन गया. जिन तीन जवानों की शहादत हुई उनमें एक जूनियर कमीशन ऑफिसर (JCO) भी थे. शहीदों की पहचान नायब सुबेदार सुजीत कुमार, चालक अमित कुमार और सिपाही मान बहादुर के रूप में हुई है.