धर्मनाथ, पटना : हीरो एशिया कप पुरुष हॉकी का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर खेल परिसर में होगा. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. भारतीय हॉकी टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 23 अगस्त को राजगीर पहुंचेगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता को देखते हुए सभी तैयारियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा जायेगा. एशियन वीमेंस हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सफल संचालन का भी हमलोगों को अनुभव है. इसलिए एशिया कप हॉकी का आयोजन भी अभूतपूर्व रहेगा.
राजगीर में ठहरेंगी टीमें
रवींद्रण शंकरण ने बताया कि एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमों के रहने की व्यवस्था बोधगया नहीं, राजगीर में ही की जायेगी. उन्होंने बताया कि बोधगया से राजगीर आने-जाने में खिलाड़ियों को परेशानी होती थी. इससे उनका प्रदर्शन प्रभावित होगा. इसलिए टीमों को राजगीर में ठहराने का फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि राजगीर के सभी होटल को बुक कर लिया गया है.फ्लड लाइट के साथ दूसरा टर्फ ग्राउंड भी तैयार
राजगीर खेल परिसर में एस्ट्रो टर्फ का दूसरा ग्राउंड भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार हो गया है. इस ग्राउंड पर फ्लड लाइट लगायी गयी हैं. जिससे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में भी आसानी होगी.15 जुलाई से पहले होगा लोगो का अनावरण
हीरो एशिया कप के लोगो और मस्कट का अनावरण इसी महीने की 15 तारीख से पहले होगा. रवींद्रण शंकरण ने बताया कि लोगो का अनावरण कहां होगा, इसकी जानकारी जल्द दी जायेगी.
भारत और ओमान की जूनियर टीम राजगीर में करेगी प्रैक्टिस
चेन्नई में आयोजित होने वाले जूनियर विश्वकप हॉकी की तैयारी के लिए भारत और ओमान की टीम राजगीर आयेगी. दोनों टीमें 12 से 27 अगस्त तक राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रैक्टिस करेंगी़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है