23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: 10 से 28 जून तक रेलवे मेगा ब्लॉक! 18 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई का बदलेगा रास्ता

Bihar Train News: गम्हरिया-सीनी रेलखंड पर ट्रैक मरम्मत और सिग्नलिंग कार्य के कारण 10 से 28 जून 2025 तक रेलवे ने मेगा ब्लॉक की घोषणा की है. इस दौरान साउथ बिहार, उत्कल, इस्पात सहित 18 एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्टेड रूट पर चलेंगी, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

Bihar Train News: चक्रधरपुर रेल मंडल के गम्हरिया-सीनी खंड में ट्रैक रिलेइंग और सिग्नलिंग कार्य को लेकर रेलवे ने 10 से 28 जून 2025 तक मेगा ब्लॉक की घोषणा की है. इस ब्लॉक के चलते बिहार, झारखंड और ओडिशा की यात्रा कर रहे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे ने इस अवधि में 18 प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने, शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट करने का निर्णय लिया है.

TRT मशीनों के जरिए बदलेगा ट्रैक

इस मरम्मत कार्य के तहत TRT मशीनों के जरिए ट्रैक को बदला जाएगा और अत्याधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जाएगा. इससे ट्रेनों की गति और सुरक्षा में भविष्य में सुधार होगा. लेकिन इस दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस, संबलेश्वरी और जनशताब्दी जैसी ट्रेनें रद्द रहेंगी या आंशिक रूप से चलेंगी.

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें:

  • संबलेश्वरी एक्सप्रेस (18005/18006)
  • टाटा-इतवारी एक्सप्रेस (18109/18110)
  • हावड़ा-बड़बील जनशताब्दी (12021/12022)
  • टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113/18114)
  • मेमू लोकल ट्रेनें (68003/44, 68043/44)

शॉर्ट टर्मिनेशन:

  • इस्पात एक्सप्रेस (12871/22862)
  • टाटानगर और राउरकेला तक सीमित सेवा

डायवर्टेड रूट:

  • उत्कल एक्सप्रेस (18477/78)

भद्रक, टाटानगर, राउरकेला स्टेशनों पर नहीं रुकेगी

  • साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287/88)

गम्हरिया-टाटानगर सेक्शन पर रद्द

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांच लें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 139, NTES ऐप या enquiry.indianrail.gov.in पर जानकारी उपलब्ध है.

यात्रियों के लिए सुझाव:

  • वैकल्पिक ट्रेनें या बस सेवाओं का प्रयोग करें
  • स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ से बचें
  • यात्रा से पहले अपडेटेड शेड्यूल अवश्य देखें

रेलवे ने यात्रियों से इस आवश्यक मरम्मत कार्य के दौरान धैर्य और सहयोग की अपील की है, जिससे भविष्य में ट्रेनों का संचालन और अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो सके.

Also Read:  रेलवे की बड़ी तैयारी, एक लाख से ज्यादा यात्रियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel