23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amrit Bharat Train: बिहार से चलेंगी चार नई अमृत भारत ट्रेनें, अब दिल्ली-लखनऊ और तमिलनाडु की यात्रा होगी आसान

Amrit Bharat Train: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार दौरे के दौरान राज्य को पांच नई ट्रेनों की सौगात दी है. इनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस और एक लंबी दूरी की ट्रेन शामिल है. साथ ही कई नई रेल परियोजनाओं की भी घोषणा की गई.

Amrit Bharat Train: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने बिहार दौरे के दौरान राज्यवासियों को बड़ी सौगात दी है. सोमवार को उन्होंने घोषणा की कि बिहार से पांच नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी, जिनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस और एक लंबी दूरी की इंटरस्टेट ट्रेन शामिल है. साथ ही उन्होंने रेल विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और तकनीकी नवाचारों की भी जानकारी दी.

बिहार को मिली पांच नई ट्रेनों की सौगात

रेल मंत्री ने बताया कि बिहार से जिन नई ट्रेनों का परिचालन होगा, उनमें शामिल हैं:

  • पटना-नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस
  • दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ के बीच साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन
  • सहरसा-अमृतसर के बीच अमृत भारत ट्रेन
  • जोगबनी-इरोड (तमिलनाडु) के बीच लंबी दूरी की नई ट्रेन, जो सीमांचल को दक्षिण भारत से जोड़ेगी

नई रेल परियोजनाओं को मिली मंजूरी

रेल मंत्री ने बिहार में रेल नेटवर्क के विस्तार की दिशा में तीन बड़ी परियोजनाओं की भी घोषणा की:

  • भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन: 53 किमी लंबी परियोजना, लागत ₹1156 करोड़
  • बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया दोहरीकरण: 104 किमी, लागत ₹2017 करोड़
  • रामपुरहाट-भागलपुर दोहरीकरण: 177 किमी, लागत ₹3000 करोड़

स्टेशन विकास और निरीक्षण

अपने दौरे के दौरान अश्विनी वैष्णव ने पटना, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर सहित कई स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.

बिहार को मिलेंगे दो नए टेक्नोलॉजी पार्क

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि बिहार में जल्द ही दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) का उद्घाटन किया जाएगा:

  • पाटलिपुत्र STPI- ₹53 करोड़ की लागत से
  • दरभंगा STPI- ₹10 करोड़ की लागत से

बिहार के विकास की नई रफ्तार

बिहार में रेल संपर्क, डिजिटल आधारभूत संरचना और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में केंद्र सरकार ने मजबूत पहल की है. रेल मंत्री की घोषणाएं न केवल यातायात सुविधाओं में सुधार करेंगी, बल्कि टेक्नोलॉजी सेक्टर में निवेश और रोजगार के नए रास्ते भी खोलेंगी. यह दौरा बिहार के रेल और डिजिटल भविष्य को नई रफ्तार और दिशा देने वाला साबित हो सकता है.

Also Read: बिहार के फेमस ‘स्नेक मैन’ को वैशाली में कोबरा ने काटा, मौत का Live Video आया सामने

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel