23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela Special Train: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Shravani Mela Special Train: श्रावणी मेले में देवघर और सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. सावन भर चलने वाली इन ट्रेनों से कांवरियों को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी.

Shravani Mela Special Train: सावन महीने में देवघर और सुल्तानगंज में जलाभिषेक के लिए उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस बार विशेष तैयारी की है. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पटना, गया, रांची, डीडीयू, सरायगढ़ समेत कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. ये ट्रेनें कांवरियों और अन्य श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं.

सुल्तानगंज के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने खासतौर पर देवघर और सुल्तानगंज के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इनमें कुछ ट्रेनें रोजाना चलेंगी तो कुछ साप्ताहिक या सप्ताह में तीन दिन निर्धारित की गई हैं. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों में शयनयान और साधारण श्रेणी के पर्याप्त कोच की व्यवस्था भी की है.

देवघर और मधुपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें

  • 03268/03267 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल: 16 जुलाई से 9 अगस्त तक रोजाना. पटना से रात 11:10 बजे, मधुपुर सुबह 8:35 बजे. वापसी में मधुपुर से सुबह 8:45 बजे, पटना शाम 6:30 बजे.
  • 03602/03601 डीडीयू-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल: 20 जुलाई से 10 अगस्त तक हर रविवार डीडीयू से शाम 7:30 बजे, मधुपुर अगले दिन दोपहर 1:00 बजे. वापसी हर सोमवार मधुपुर से दोपहर 1:30 बजे, डीडीयू अगले दिन सुबह 6:15 बजे.
  • 05517/05518 सरायगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल: 19 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन. सरायगढ़ से रात 11:30 बजे, देवघर सुबह 9:00 बजे. वापसी में देवघर से सुबह 9:20 बजे, सरायगढ़ रात 11:00 बजे.
  • 03654/03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल: 15 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रतिदिन. गया से शाम 5:00 बजे, मधुपुर रात 2:20 बजे. वापसी मधुपुर से सुबह 2:50 बजे, गया दोपहर 12:00 बजे.

भागलपुर-सुल्तानगंज रूट पर चलेंगी ये ट्रेनें

08646/08645 रांची-भागलपुर-रांची स्पेशल: सप्ताह में तीन दिन-रविवार, मंगलवार, गुरुवार। रांची से रात 11:00 बजे, भागलपुर दोपहर 12:05 बजे। वापसी सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को भागलपुर से दोपहर 1:10 बजे।

08610/08609 रांची-भागलपुर-रांची स्पेशल: सप्ताह में तीन दिन – शनिवार, सोमवार, बुधवार. रांची से रात 11:00 बजे, भागलपुर दोपहर 1:00 बजे. वापसी रविवार, मंगलवार, गुरुवार को भागलपुर से दोपहर 1:45 बजे.

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय ट्रेनों के समय की पुष्टि जरूर कर लें. सावन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, सफाई और सुविधा के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं. इस पहल से लाखों कांवरियों को देवघर और सुल्तानगंज तक की यात्रा में काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है.

Also Read: पटना में चंदन मिश्रा के मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर मारी गोली

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel