23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Summer Special Trains: पटना से दिल्ली‑मुंबई‑पुरी जाने के लिए मिलेगी तुरंत सीट, रेलवे ने चलाया 16 समर स्पेशल ट्रेनें

Bihar Train: पटना से दिल्ली, मुंबई, पुरी और भोपाल की ओर टिकट वेटिंग से जूझ रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे ने 2 जुलाई 2025 तक 16 समर स्पेशल ट्रेनों की अतिरिक्त फेरे मंजूर कर दी हैं, जिनसे रोज़ाना हज़ारों नई सीटें उपलब्ध होंगी.

Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों और प्रवेश परीक्षाओं के सीजन में राजधानी पटना से देश के प्रमुख महानगरों को जोड़ने वाली ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल हो गया है. राजधानी, संपूर्ण क्रांति, पटना-नई दिल्ली जन शताब्दी तथा अन्य नियमित ट्रेनों में 15 जून तक वेटिंग सूची तीन अंकों में पहुंच चुकी है. यात्रियों की इसी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 2 जुलाई 2025 तक 16 समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन घोषित किया है. जिनमें आरक्षित एवं अनारक्षित-दोनों श्रेणियों की गाड़ियां शामिल हैं.

मुंबई–दानापुर कॉरिडोर: हफ़्ते में छह फेरे

  • 01009/01010 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT)–दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल

लिटटी से प्रस्थान: हर सोमवार व शनिवार

दानापुर से वापसी: हर मंगलवार व रविवार

कोच संरचना: एसी-3, स्लीपर, जनरल- कुल 22

  • 01043/01044 LTT- समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल

टर्मिनस से हर मंगलवार को चलेगी

समस्तीपुर से हर बुधवार को लौटेगी

  • 01155/01156 LTT- दानापुर अनारक्षित स्पेशल

शुक्रवार को LTT से, शनिवार को दानापुर से वापस

पूरी ट्रेन जनरल बोगियों वाली; स्लीपर सीट बुकिंग का झंझट नहीं

पुणे मार्ग: पढ़ाई‑रोज़गार वाले मुसाफ़िरों को सहूलियत

  • 01481/01482 पुणे- दानापुर सुपरफास्ट

पुणे से: सोमवार एवं शुक्रवार

दानापुर से: बुधवार एवं रविवार

  • 01105/01106 पुणे- दानापुर अनारक्षित स्पेशल

पुणे स्थित छात्रों‑मज़दूरों के लिए: हर मंगलवार

दानापुर से वापसी: हर गुरुवार

मुंबई (CSMT)-आसनसोल सेक्टर: पूर्व की ओर डायरेक्ट लिंक

  • 01145/01146 CSMT–आसनसोल सुपरफास्ट

मुंबई से प्रस्थान: प्रत्येक सोमवार

आसनसोल से लौटान: बुधवार

पूरब‑दक्षिण हुड: पुरी और सहरसा के लिए साप्ताहिक हवा

  • 08439/08440 पुरी–पटना सुपरफास्ट

शनिवार को पुरी से, रविवार को पटना से रवाना

पुरी रथ‑यात्रा व बिहार पर्यटकों को ध्यान में रखकर

  • 01663/01664 रानी कमलापति (भोपाल)–सहरसा एक्सप्रेस

भोपाल का नया हब हर सोमवार सहरसा के लिए, मंगलवार को वापसी

मध्य भारत में पढ़ने‑कमाने वाले मिथिलांचलवासियों के लिए सीधा विकल्प

भीड़ टूटी तो राहत बढ़ी

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इन समर स्पेशलों से प्रतिदिन लगभग 18 हज़ार अतिरिक्त सीटें सिस्टम में जुड़ेंगी. जंक्शनों पर अलग पूछताछ काउंटर, डिजिटल साइनबोर्ड और सुरक्षा के लिए आरपीएफ की अतिरिक्त तैनाती होगी. टिकट बिक्री IRCTC पोर्टल व यूनिफाइड UTS ऑन मोबाइल ऐप पर खुल चुकी है.

15 जून तक वेटिंग कम नहीं हुई तो ट्रेनों की तारीखें बढ़ेंगी आगे

मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया, “15 जून तक यदि लंबी वेटिंग कम नहीं हुई तो कुछ स्पेशल ट्रेनों की तारीखें आगे बढ़ाने और अतिरिक्त फेरे जोड़ने पर विचार होगा.” यात्रियों को सलाह दी गई है कि Tatkal या Premium Tatkal का सहारा लेने से पहले इन स्पेशल ट्रेनों की उपलब्धता जांच लें. कन्फर्म बर्थ मिलने की संभावना ज़्यादा है और किराया भी नियमित सुपरफास्ट से ही मेल खाता है.

Also Read: नए अफसर बने हो, इत्मीनान से रहो…, जब नालंदा में SDM से भिड़ गए प्रशांत किशोर

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel