23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार से दिल्ली-अजमेर की यात्रा अब होगी सस्ती! हमसफर एक्सप्रेस में जोड़े गए स्लीपर कोच, जानें किराया…

Humsafar Express: भागलपुर से दिल्ली और अजमेर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की सुविधा भी मिलेगी, जिससे किराया काफी कम हो गया है. दिल्ली के लिए अब केवल ₹655 और अजमेर के लिए ₹795 में सफर किया जा सकेगा.

Humsafar Express: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब दिल्ली और अजमेर जैसे दूरस्थ शहरों की यात्रा सस्ती होने जा रही है. भागलपुर से चलने वाली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस में रेलवे ने तीन-तीन स्लीपर कोच जोड़ने की घोषणा के बाद अब किराया भी निर्धारित कर दिया है. दिल्ली (आनंद विहार) तक का स्लीपर किराया ₹655 और अजमेर तक का ₹795 तय किया गया है.

मध्यम वर्ग और मजदूर यात्रियों को मिलेगी राहत

पहली यात्रा को लेकर स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट भी सामने आ चुकी है, जिससे स्पष्ट है कि यात्रियों को इसका बेसब्री से इंतजार था. अभी तक हमसफर एक्सप्रेस में केवल एसी कोच उपलब्ध थे, जिनमें दिल्ली तक यात्रा करने के लिए ₹1720 और विक्रमशिला एक्सप्रेस में ₹1505 थर्ड एसी किराया देना पड़ता था. अब स्लीपर क्लास की सुविधा मिलने से मध्यम वर्ग और मजदूर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

स्लीपर कोच हटाने से मजदूर वर्ग के लिए होती थी मुश्किल

गौरतलब है कि मार्च से रेलवे ने अजमेर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस को एलएचबी कोच से अपग्रेड कर हमसफर में तब्दील कर दिया था, जिसमें सामान्य और स्लीपर कोच हटा दिए गए थे. इसके चलते गरीब और मजदूर वर्ग के लिए यात्रा मुश्किल हो गई थी. यात्रियों की लगातार शिकायतों के बाद पूर्व रेलवे को हमसफर ट्रेनों में भी स्लीपर कोच जोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा.

10 जुलाई से शुरू होगी सेवा

अब 10 जुलाई से अजमेर हमसफर एक्सप्रेस और 14 जुलाई से दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की सुविधा शुरू हो जाएगी. वहीं, अगस्त से विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी दो स्लीपर कोच और जोड़े जाएंगे. यह कदम पूर्व रेलवे की एक बड़ी पहल के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे हजारों यात्रियों को किफायती सफर का विकल्प मिलेगा. रेलवे की यह सुविधा खासकर पूर्वांचल और कोसी क्षेत्र के यात्रियों के लिए वरदान साबित हो सकती है.

Also Read: ‘ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो…,’ शिवभक्ति में लीन तेज प्रताप का एक और वीडियो वायरल

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel