खेल संवाददाता, पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 20 से 25 मार्च तक आयोजित सेपक टाकरा वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा़ वर्ल्ड कप के रेगू इवेंट के पुरुष वर्ग में भारत ने कांटे की टक्कर में जापान को 2-1 से हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. वहीं, महिला वर्ग में भारत की महिला टीम ने कांस्य पदक हासिल किया. भारत ने इस वर्ल्ड कप में कुल सात पदक जीते़ इसमें एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में भारत की पुरुष टीम ने पहला सेट जापान के खिलाफ 11-15 से हार गयी. दर्शकों के भारत माता जय की गूंज के बीच भारत की टीम ने दूसरा सेट 15-11 से जीत लिया. तीसरे सेट में भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. दोनों टीम के खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए संघर्ष करते रहे. मुकाबला इतना जबरदस्त रहा कि 14-14 अंकों की बराबरी के बाद तीसरा सेट टाई ब्रेकर में चला गया. जहां भारत ने जुझारू खेल का प्रदर्शन कर तीसरा सेट 17-14 से जीत कर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाल लिया. भारत के जीतते ही पूरा स्टेडियम झूमने लगा. इंडिया, इंडिया के नारे से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. भारतीय टीम के खिलाड़ी और कोच ने डांस कर जीत का जश्न मनाया.
सात पदक जीत कर भारत ने बनाया रिकॉर्ड
बिहार की धरती पर भारत ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप में कुल सात पदक जीते़ प्रतियोगिता के अंतिम दिन रेगू इवेंट में भारत ने दो पदक जीते़ पुरुष वर्ग के फाइनल में भारत के खिलाड़ियों ने जापान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. वहीं, महिला वर्ग में भारत को कांस्य पदक मिला. मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विशिष्ट अतिथि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और ओलिंपियन श्रेयसी सिंह ने विजेता खिलाडियों और टीम को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस मौके पर खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, इंटरनेशनल सेपक टाकरा फेडरेशन के सेक्रेटरी जेनरल दातुक अब्दुल हलीम कादिर, सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह दहिया, कोषाध्यक्ष डॉ करुणेश कई लोग मौजूद रहे.बिहार में कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होंगे
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में बिहार में कई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगितायों का आयोजन होने वाला है़ राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग और प्रयास से बिहार खेल के क्षेत्र में निरंतर नयी ऊंचाइयों को छू रहा है और खेल भावना के साथ खेल संस्कृति का विकास हो रहा है़रेगू के महिला वर्ग में थाईलैंड विजेता
रेगू के महिला वर्ग में थाइलैंड ने वियतनाम को हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया़ इससे पहले सेमीफाइनल में भारत को वियतनाम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार से भारत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. वियतनाम ने भारत को 15-7 और 15-6 से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड ने मलयेशिया को 15-4 और 15-2 से हराया. मलयेशिया को भी कांस्य पदक मिला.फाइनल में भारत-जापान का रहा कांटे का मुकाबला
भारत और जापान के बीच रेगू का फाइनल मुकाबला कांटे का रहा. दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. दोनों टीमों के खिलाड़ियों एक-एक अंक के लिए संघर्ष दिखे. भारत ने पहला सेट 11-15 से गंवाया. दूसरा सेट 15-11 से जीता. तीसरी सेट रोमांच रहा. दोनों टीमों ने प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. तीसरे सेट की शुरुआत में जापान ने बढ़त बनायी. लेकिन भारतीय टीम वापसी करते हुए स्कोर को बराबर कर दिया. एक समय स्कोर 8-8, 9-9, 10-10, 11-11 रहा. इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपनी जुझारूपन का प्रदर्शन किया और बढ़त बनानी शुरू की. भारत एक समय 13-11, 14-12, 14-13 से आगे था. फिर जापान ने वापसी करते हुए स्कोर को 14-14 कर मैच को टाई ब्रेकर में ले गया. टाई ब्रेकर में भारतीय खिलाड़ियों ने मजबूत इच्छा शक्ति दिखाते हुए जापान को 17-14 से हरा कर विजेता कप पर कब्जा कर लिया.खूब झूमे दर्शक और खिलाड़ी
रेगू के फाइनल में भारत के जीतते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शक झूमने लगे और भारत माता की जय, इंडिया, इंडिया के नारे लगाने लगे. साथ भारतीय टीम खिलाड़ी, कोच और अधिकारी उछल कर और डांस कर जीत का जश्न मनाया. भारतीय टीम के कप्तान आकाश ने कहा कि यह टीम और भारत के लोगों के लिए यादगार दिन रहेगा. दर्शकों के सपोर्ट से हमलोगों का हौसला बढ़ाया. कड़े मुकाबले में दर्शकों का जोश टीम के लिए टॉनिक का काम किया. बिहार धरती पर हमलोगों ने इतिहास रच दिया.दर्शकों के शोर से गूंजता रहा स्टेडियम
भारत और जापान के बीच फाइनल मैच से काफी पहले से ही दर्शक स्टेडियम पहुंच गये थे. दर्शकों से पूरा स्टेडियम भर गया. जिसे स्टेडियम में बैठने की जगह नहीं मिली, वे बाहर लगे एलइडी टीवी पर मैच का लुत्फ उठाया. मैच शुरू होते ही दर्शकों भारत माता की जय के नारे से भारतीय टीम का स्वागत किया. इसके हाल ऐसे रहा कि जैसे ही भारत के खिलाड़ी अंक लेते, दर्शक खड़े होकर नारे लगाते. युवा और बच्चे भी काफी संख्या में भारतीय टीम का समर्थन करने पहुंची थी. अधिकांश युवाओं और बच्चों के हाथ में तिरंगा और पोस्टर था.मेहमानों को बिहारी व्यंजन खूब भाया
विदेश से आने वाले खिलाड़ी और सेपक टाकरा फेडरेशन के अधिकारियों ने बिहारी व्यंजनों का आनंद लिया. सबने कहा कि ऐसा खाना कहीं नहीं मिलता है. बिहार और बिहार के लोग काफी अच्छे हैं. इंटरनेशनल सेपक टाकरा फेडरेशन के महासचिव दातुक अब्दुल हलीम कादिर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजन का स्टैंडर्ड काफी हाइ रहा. स्टेडियम को एशियन गेम्स के स्तर तैयार किया गया है. बिहार आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स का हब बनेगा़बिहार सेपक टाकरा कप का होगा आयोजन
बिहार में जल्द ही सेपक टाकरा कप का आयोजन होगा़ इंटरनेशनल सेपक टाकरा फेडरेशन के महासचिव दातुक अब्दुल हलीम कादिर ने बताया कि बिहार के मुख्य सचिव ने खुद इसके आयोजन को लेकर प्रस्ताव दिया है़ इसके अलावा अगला सेपक टाकरा एशियन कप का आयोजन भी बिहार में होगा़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है