Patna Airport: अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी से बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. उड़ान संख्या 6E-2433 जब पटना की ओर बढ़ रही थी, तभी इंडिगो की स्टेशन मैनेजर को व्हाट्सएप पर बम रखने की धमकी दी गई. दोपहर 12:45 बजे जैसे ही सूचना मिली, तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सतर्क किया गया और कुछ ही मिनटों में विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया.
रनवे से सीधा आइसोलेशन बे में भेजा गया विमान
12:53 पर फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई. विमान को सीधे आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां बम निरोधक दस्ता, CISF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने घेराबंदी कर तलाशी शुरू की. करीब एक घंटे तक यात्रियों को विमान में ही बैठाकर गहन जांच की गई.
195 यात्रियों के चेहरों पर दिखा डर, फिर मिली राहत
बम स्क्वॉड की टीम ने सीट दर सीट, सामान और विमान के हर कोने की बारीकी से तलाशी ली. जांच के दौरान किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद विमान को सुरक्षित घोषित किया गया और यात्रियों को उतारा गया। सभी ने राहत की सांस ली.
Also Read: गली की चाय दुकान पर बिक रहा था गांजा, पुलिस ने छापेमारी कर किया बड़ा खुलासा
धमकी भेजने वाले की तलाश जारी
जांच एजेंसियां अब उस मोबाइल नंबर का स्रोत खंगाल रही हैं जिससे धमकी दी गई. प्रारंभिक जांच में यह हरकत किसी साइबर शरारती तत्व की लग रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी कोण को नजरअंदाज नहीं कर रही हैं.