संवाददाता, पटना
सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों से विद्यार्थियों को अत्यधिक चीनी के सेवन से होने वाली बीमारियों से अवगत कराने के लिए शुगर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया था. शुगर बोर्ड में अनुशंसित दैनिक चीनी सेवन, जंक फूड कोल्ड ड्रिंक आदि जैसे खाद्य पदार्थों के सेवन से होने वाली बीमारियों से अवगत कराने के लिए कहा है. बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देश जारी करने के बाद स्कूलों में शुगर बोर्ड स्थापित करने के साथ ही अब मॉर्निंग असेंबली में बच्चों को हेल्दी खाने और शुगर से होने वाले नुकसान पर चर्चा की जायेगी. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि मॉर्निंग असेंबली के साथ ही स्कूलों में आयोजित होने वाले पैरेंट-टीचर्स मीट में पैरेंट्स को भी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल स्कूलों में हेल्दी खाने की आदत को बढ़ावा देगी, बल्कि बच्चों में खुद से ही बेहतर फूड हैबिट को चुनने में मदद मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है