28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 सूत्री की बैठक में सदस्यों को दी योजनाओं की जानकारी

patna news: फतुहा. प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को नवगठित 20 सूत्री कमेटी की पहली बैठक अध्यक्ष विनोद शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

फतुहा. प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को नवगठित 20 सूत्री कमेटी की पहली बैठक अध्यक्ष विनोद शर्मा की अध्यक्षता में हुई. संचालन बीडीओ प्रमोद कुमार ने किया. सर्वप्रथम 20 सूत्री अध्यक्ष विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष रणधीर यादव और प्रखंड प्रमुख रजनीश कुमार का स्वागत अंगवस्त्र और बुके देकर किया गया. बैठक में 20 सूत्री सदस्यों को अधिकारियों ने सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी. वहीं 20 सूत्री सदस्यों ने अधिकारियों से केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन पहुंचाने, जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने और प्रखंड कार्यालय से दलालों का जमवाड़ा हटाने को कहा. वहीं 20 सूत्री के सदस्यों ने शहर और प्रखंड में खराब और बंद पड़े चापाकलों को अविलंब मरम्मत करने की बात कही. बैठक में सदस्यों अविलंब प्रखंड कार्यालय कैंपस में पूर्व से निर्धारित 20 सूत्री अध्यक्ष के कार्यालय को पुन: आवंटित करने को कहा जिस पर बीडीओ ने सहमति व्यक्त करते हुए भरोसा दिया. बैठक में कई विभाग अधिकारी अनुपस्थित रहे जिस पर नाराजगी व्यक्त की गयी. बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष रंधीर यादव, सदस्य श्याम सुंदर केशरी, जितेन्द्र सिंह, अंजु मिश्रा, मुन्ना यादव, वीर बहादुर सिंह, टुनटुन ठाकुर, रंधीर कुमार समेत कई मौजूद थे.

फोटो -फतुहा बीस सूत्री के बैठक में भाग लेते सभी सदस्य और बीडीओ फतुहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel