संवाददाता, पटना
बिहार नेवल यूनिट द्वारा राजेंद्रनगर मुख्यालय में सीएटीसी- 4 कैंप के छठे दिन शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) 40वीं बटालियन के उप कमांडेंट शशि प्रकाश और उनकी बटालियन से आये सदस्यों ने एनसीसी कैडेट्स को सशस्त्र सीमा बल के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह बल एक अर्धसैनिक बल है, जो गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है. इसके अलावे उन्होंने कैडेट्स को सशस्त्र सीमा बल में भर्ती के लिये एनसीसी प्रमाण पत्र से मिलने वाले लाभ की जानकारी के साथ विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली चयन प्रक्रिया जैसे – लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और साक्षात्कार आदि विस्तृत जानकारी दी. कैंप कमांडेंट, कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने एनसीसी कैडेट्स को भारतीय सेना के साथ- साथ सशस्त्र सीमा बल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया. इस संवाद का मुख्य उद्देश कैडेट्स में रोजगार एवं आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ सैन्य बलों में सम्मिलित होने के लिये प्रेरित करना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है